Sunday, January 8, 2023

शुभम मैम जन्मदिवस

मेरे जीवन का प्रथम शासकीय नियोजन हुआ,जिसका स्थान रहा छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा,क्षेत्रीय कार्यालय,दुर्ग........इस कार्यालय अथवा कार्यक्षेत्र में एक अनभिज्ञ से अदना बालक के लिए सब कुछ नया-नया सा था......इस नए पल में हमे नए के भाव से मुक्त कर नियुक्ति दिनाँक के आधार पर महज चंद दिनों की वरिष्ठ साहिबा ने कार्यालय के कार्यपद्धति से हमे भलीभाँति अवगत करा....पूर्णतः सहज किया.......ऐसे पदवी में तो हमारी महारानी साहिबा सच मे हमारी महारानी ही थीं,क्योकि वह "ज्येष्ठ संपरीक्षक " जो ठहरी......उनके तो नाम मे ही ज्येष्ठता की झलक है......... पर इस ज्येष्ठता के भाव का अहसास कभी भी नही कराया......वरन हमारे समक्ष तो वे स्वयं को एक प्रशिक्षु की भांति ही प्रस्तुत करती रही.......♥️🔥
और बात कार्यक्षेत्र का हो,तो मजा तो तभी आता है,जब वहाँ कोई मज़ाक़िया अर्थात माहौल बनाने वाला कोई तो रहें........ अब इन्हें मजाकिया नही लेकिन "लइका" अवश्य बोल सकते है......क्योकि उनके हाव-भाव में बच्चे की सादृश्यता सहज ही झलकती है......उनका बात-बात पर हँसना..…अत्यंत गंभीर माहौल को भी आनन्दमय के देता है.........ये कुछ इस समान रहता था,कि तपते धूप में बारिश की हल्की फुहार मिल जाये.......इन सभी के अतिरिक्त उनकी न दिखने वाली गंभीरता भी उन में उच्च स्तर की है.......ऐसे सरल,सहज,सभी की हितार्थी मैडम सुश्री शुभम शर्मा जी को उनके जन्मदिवस के निमित्त हमारे हृदय के अंतरतम तल से उद्वेलित भाव के साथ अनंत,असीम एवं अनेकानेक बधाइयां....... शुभकामनाएं.......💐🎂🥰🔥🥳✨

ब्रह्मांड की समस्त शक्तियों के अध्येता प्रभु श्री राम से उनके ऐसे अनुग्रह की आकांक्षा है,कि पापा जी के मुखारबिंद पर हमारे अंतरमन को प्रसन्नता प्राप्त कराने वाली मुस्कान सदैव अंकित रहे........♥️🙏

हमारी आपसे यही आकांक्षा है,आपसे कि आप शीघ्र ही प्रशासन के शीर्ष पर पदस्थ होवें...... और हमे गर्वित होने का अवसर प्रदान करें......✨🔥🥰

इन्ही शुभकामनाओ के साथ.......💐🎂

" VIP दर्शन व्यवस्था "

मंदिर की परिकल्पना ऐसे स्थल के रूप में सर्वविदित है, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति,जो उस पद्धति पर विश्वास रखता है, निर्बाध रूप से अपनी उपासना कर सक...