Monday, August 26, 2019

अन्याय के विरुद्ध जागरूक होने का समय

मेरा व्यक्तिगत मानना और अभी तक के सामान्यजन के विभिन्न माध्यम से प्रतिक्रया का निरीक्षण करने से ज्ञात हुआ है,कि सभी आंदोलन,रैली एवं प्रदर्शन का नेतृत्व मुख्य रूप से युवा वर्ग के द्वारा किया गया है।

आगे आवश्यकता है,कि हमारे समाज के सभी वरिष्ठजनो को प्रत्यक्ष रूप से सामने आकर इसका विरोध करना चाहिए।

सामान्यतः अधिकतर लोगों का सोचना होता है,कि हमारा तो धंधा-पानी मस्त है हमे विरोध करने से क्या लाभ होगा,परंतु आगे हमारी पीढ़ी को ही इसका दंश झेलना पड़ेगा,तो जागृग होने का समय अभी ही है, "अब नही तो कभी नही" के भाव मन मे लेकर झूझने का समय है। इसी प्रकार की सोच कुछ नौकरशाहों की होती है..........जो ही सत्ता पर बैठे लोगो को ऐसी हिम्मत प्रदान करता है,की वो ऐसी निर्णय ले सके।।

और हमारे समाज के नेताओ की बात ही छोड़िये............कल के टीएस सिहदेव जी के बयान,कि "सामान्य इस राज्य में 6% है,तो आरक्षण तो 72% से भी बढ़ना चाहिए।" उनके इस अनारक्षित विरोधी बातो को उनके बगल में ही बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शैलेश पांडेय जी बड़े ही चाटुकारिता के भाव से सुन रहे थे। ऐसी निर्लज्जता..................विचारणीय है,चिंतनीय है।

:-कृपेन्द्र तिवारी

Tuesday, July 16, 2019

न्यायालय का दोहरा रवैया

                          रांची के एक व्यवहार न्यायालय के द्वारा एक हिन्दू धर्म से संबंध एवं आस्था रखने वाली लड़की को मात्र इस आधार पर की उसने सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के कमियों को लेकर पोस्ट किया है,को जमानत के संगत 5 कुरान बाटने का दंड सुनाया गया।।

                          भारतीय संविधान के अंतर्गत राज्य निकाय के तीन भाग होते है
•विधायिका
•कार्यपालिका
•न्यायपालिका
इन सभी के सफल तथा निष्पक्ष क्रियान्वयन हेतु 'संविधान' सर्वोच्च है। भारतीय संविधान के मूल में 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द समाहित नही था,इसे संविधान की प्रस्तावना में 42वे संविधान संशोधन,1976 के द्वारा धर्मनिरपेक्ष(पंथनिरपेक्ष) शब्द समाहित किया गया,कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है जहाँ राज्य का कोई धर्म नही होगा,अर्थात उनका दृष्टिकोण धार्मिक न होकर केवल और केवल नागरिक के हित का होगा।।

                         राज्य के समस्त प्रजा को अनुच्छेद 25 के अनुसार किसी भी धर्म के अंतःकरण की स्वतंत्रता है तथा उसे मानने एवम अबाध रूप से प्रसारण करने की स्वतंत्रता है।इसमे स्पष्ट रूप से कहा गया है,कि उपर्युक्त अधिकार में स्वतंत्रता है ना कि परतंत्रता।
 
                          रांची कोर्ट के द्वारा दिया गया निर्णय क्या उस लड़की के मौलिक अधिकार पर अतिक्रमण नही है?

                          ये क्या न्याय पद्धति है? जो एक विशेष धर्म के लिए नत स्वभाव रख उस पर फैसले देने से पल्ला झाड़ती है और बहुसंख्यकों(हिन्दू) के द्वारा मानने वाले धर्म पर हस्तक्षेप पर  हस्तक्षेप..........उदाहरणतः - सबरीमाला मामला में हस्तक्षेप और निकाह हलाला धार्मिक मामला है।।

                          न्यायपालिका स्वतंत्र रहे इस उद्देश्य से ही संविधान निर्माताओं ने संविधान के भाग-4 के अनुच्छेद-50 में स्पष्ट रूप से कहा है,कि कार्यपालिका से न्यायपालिका पूर्णतः स्वतंत्र रहेगी ताकि वह किसी प्रकार से पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर अथवा किसी के पक्ष में होकर न्याय न करें।।
 
                          उपर्युक्त तथ्य इस निर्णय पर संविधान का नज़रिया प्रस्तुत कर रहा है,परंतु इस निर्णय का सामाजिक स्तर पर क्या प्रभाव पढ़ रहा है? उनकी नज़रिया क्या है?
  
                          हिन्दू धर्म एक सहिष्णु धर्म है,इसकी दुहाई देने की मैं कोई आवश्यकता नहीं समझता हूं,तो क्या इसके सहिष्णु होने की कीमत उसकी सहिष्णुता की परीक्षा लेना है?

                          सामान्यतः यह निर्णय न्यायालय पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है और हिन्दुओ की भावनाओ को भी आहत करती है।यदि देश मे यही निर्णय विशेष धर्म(मजहब) अर्थात 'अमन के प्रेमी साथियो' पर दिया गया होता तो,
•बहुसंख्यक असहिष्णु हो गये होते,
•अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार असुरक्षित हो गया होता
•समस्त मानवाधिकार संगठन मानवाधिकार की दुहाई देने लगते।
                            ऐसे अन्यान्य लांछनों के माध्यम से बहुसंख्यक समाज को निष्कृष्ट एवम असहिष्णु साबित करने का प्रयास किया जाता,जो वास्तव में कभी हुआ ही नही। तात्कालिक सरकार पर भी आक्षेप पर आक्षेप लगाए जाते,की देश को भगवाकृत करने का प्रयास किया जा रहा है,और जन-जन में सांघिक विचारधारा रूपी विष घोल जा रहा है।।

                         ऐसे परिप्रेक्ष्य में देश के न्यायालयीन गतिविधियो में बैठे न्यायमूर्ति,न्यायाधीश एवं दण्डाधिकारी को अपने पद का उत्तरदायित्व एवं इसकी अहमियत के प्रति जिम्मेदारी की रवैया अपनाना पड़ेगा तथा ऐसे निर्णयक्षमता के विकास करने की आवश्यकता होगी,जो निष्पक्ष,तर्कसंगत एवं न्यायपूर्ण हो,न कि साम्प्रदायिकता में वृद्धिकारक।।

                                                               :-कृपेन्द्र तिवारी
                              ।।जय हिंद।।

Monday, July 15, 2019

अनिश्चितताओं का खेल क्रिकेट:-ICC के पास निर्णय क्षमता का अभाव

                     क्रिकेट के मक्का लार्ड्स के मैदान में हो रहे,क्रिकेट विश्वकप मैच २०१९ के फाइनल मैच को देखकर शायद ही कोई ऐसा बंदा रहा होगा,जिसका रोम-रोम रोमांचित न हुआ हो।वास्तव में यह मैच विश्वकप के अंतिम मुकाबले होने की सार्थकता की भूमिका बखूबी निभा रहा था।।

                     प्रारंभिक स्थिति में तो मैच के प्रथम पारी के रन को देखकर इंग्लैंड का पड़ला भारी लगने लगा,फिर प्रक्रिया-दर-प्रक्रिया मैच के दूसरी पारी में जो अनिश्चितता का दौर प्रारंभ हुआ वो थमने का नाम ही नहीं लिया और अंतिम दौर तक बरकरार रहा।ये अनिश्चितता 50 ओवर के पूरा होने के बाद भी बन रहा।निर्णायक स्थिति प्राप्त ना होने पर अंततः सुपर ओवर से मैच का निर्णय लेने का फैसला किया गया।।

                      दोनों देश के खिलाड़ियों का जज्बा ऐसा रहा, कि दोनों ही अपने-अपने देश को विश्वकप दिलाने हेतु प्रतिबद्ध होकर प्रदर्शन किए। करे भी क्यों ना,क्योंकि इंग्लैंड को 3 बार 1975,1979,1992 के फाइनल पहुंच कर हार का सामना करना पड़ा था,वहीं न्यूजीलैंड का ये हृदय की ज्वाला कोई पुराना नहीं था,पिछले वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार हुई थी,दोनों का ही सपना,कि अपने देश को पहला विश्वकप दिलाना है।।

                      सुपर ओवर में इंग्लैंड ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक ओवर में 2 बाउंड्री के सहयोग से 15 रन बना कर न्यूजीलैंड को 16 रन का लक्ष्य दिया,न्यूजीलैंड ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बाउंड्री(छक्का) की मदद से 15 रन ही बटोर पाई।।

                     वास्तव में यदि क्रिकेट के नियमो से अनभिज्ञ व्यक्ति वहां बैठा हो तो उसके लिए पुन वहीं स्थिति निर्मित हो गई जो मैच के 50 ओवर के समाप्ति होने पर हुआ था उसके  अनुसार सुपर ओवर के बाद भी कोई मैच नहीं जीता है,परन्तु ICC के नियमो के अनुरूप यह मैच इंग्लैंड जीत चुका था,न्यूजीलैंड का सपना मात्र सपना रह गया।।

                      ICC के इन ओछी किस्म के निर्णयों से ICC का पूरा नाम international cricket council के स्थान पर international comedy council रख देना चाहिए।।

                      एक सामान्य से मैच में हजारों लाखो लोगो की भावनाएं समाहित एवम नज़रे आशान्वित होती है,लेकिन ये तो क्रिकेट के सबसे बड़े स्तर world cup 2019 का फाइनल मुकाबला था।दोनों देश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति रहा होगा,जिसे इससे मतलब ना हो।।

                     अंततः ICC को ऐसे निर्णयों से बचना चाहिए, कि इतने बड़े मैच का निर्णय चौके-छक्के की संख्या से दे।
   
                    मेरे अनुसार सर्वमान्य निर्णय यही होता,कि दोनों देशों को सह विजेता घोषित किया जाता।
          
                                                     :- कृपेंद्र तिवारी
                               ।। जय हिन्द ।।

Sunday, March 3, 2019

आतंकवाद

आतंकवाद किसी व्यक्ति विशेष या धर्म के प्रति उत्पात से युक्त उन्माद न होकर सम्पूर्ण मानव समाज के लिए घातक है।।

हिंसा में व्यक्ति दो कारणों से लिप्त हो सकता है,एक उचित न्याय एवं अपने अनुरूप मांग की प्राप्ति हेतु और दूसरा बिना किसी लक्ष्य के सामाजिक ताना-बाना के विखंडन हेतु। हिंसा में लिप्त आतंकवाद भी है और नक्सलवाद भी।

पर नक्सलवाद का एक मोटो है,कि केंद्रीय सत्ता पर अपना हक प्राप्त करना अर्थात अपना प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना,इस कारण 80-90 के दशक में सरकार उनके मांगो को सुनती भी थी।बशर्ते वर्तमान समयो में नक्सलवाद भी अपने मोटो हटकर आतंक मार्ग पर अग्रेषित हो रहाहै।जिससे सरकार भी उसके प्रति अब दमनात्मक नीति अपना रही है।।

इस प्रकार मांग एवं न्याय प्राप्ति हेतु आतंक को कतई ही पवित्र साधन के रूप में स्वीकार नही किया जा सकता है,परिणामतःआतंकवाद विश्व के सामने एक गंभीर समस्या के रूप में उभरा है।अतःआतंक किसी भी कीमत पर श्रेष्ठकर नही हो सकता है।।

जहा तक भारत की बात है,तो हम "वसुधैव कुटुम्बकम" एवं "अहिंसा परमोधर्म" के सिद्धांतों को आदर्श मानकर जीवनपथ पर गतिमान रहते है।।

आज आतंकवाद के विषय पर वैश्विक मंथन की आवश्यकता है,जिसे लेकर भारत के तात्कालिक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा सम्पूर्ण विश्व के देशों को एक मंच पर,एक दृष्टिकोण के साथ खड़े हो का सकारात्मक पहल किया गया।।

तात्कालिक स्थिति में,जिस प्रकार भारत के द्वारा 26/2 को पड़ोसी देश के आंतकी शिविरो पर "मिराज-2000" के द्वारा 1000 किलो विस्फोटक के गिराव से कही न कही आतंकवाद सख्ते में है।ऐसे में विश्व के विभिन्न देशों को यह प्रयास की भी आवश्यकता है,कि जो देश इस प्रकार निष्कृष्ट विचारो का समर्थन करता हो या उसको पनाह देता हो,उसका वैश्विक स्तर पर घेराबंदी हो।।

अंततः ऐसे प्रयासों एवं योजनाओ की आवश्यकता है,जो उनका जड़ से खात्मा कर सके।।

और आवश्यकता इस बात की और अधिक है,कि विश्व के सभी देश इस परिपाटी पर सदैव संगठनात्मक रूप से प्रतिबद्ध होकर निर्णय लेने हेतु तत्पर रहे।।

Tuesday, February 19, 2019

इतिहास के प्रति जागरूकता

इतिहास का अध्ययन मानवसभ्यता में त्रुटिसुधार एवं अन्याय कार्यो को अबाध रूप से प्रायोजित कर सफलता के चरमोत्कर्ष की प्राप्ति हेतु माध्यम एवं प्रेरणा प्रदान करती है।

उपरोक्तानुसार,जब-जब केंद्रीय सत्ता मजबूत हुई है,देश के कुछ गीदड़ों के द्वारा उसे भस्मीभूत करने का प्रयास किया गया है।

" VIP दर्शन व्यवस्था "

मंदिर की परिकल्पना ऐसे स्थल के रूप में सर्वविदित है, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति,जो उस पद्धति पर विश्वास रखता है, निर्बाध रूप से अपनी उपासना कर सक...